BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कालेज में अंतराष्ट्रीय कांफ्रेस का समापन



विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेस – ज्ञानोदय – 2023 के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ने देश के विभिन्न संस्थानों के तथा विदेशों से आये विभिन्न शोधकर्ताओं को नवीनतम क्षेत्रों में शोध करके समाज एवं देश की प्रगति के विकास में सहयोग करने की अपील करते हुए अपनी शोध को साझा करने के लिये बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के श्रम मंत्रालय तथा स्किल डेवेलेपमैंट तथा उद्यमिता विकास मंत्रालय में  कार्यरत श्री संतोष कुमार ने कहा कि देश में नवीनतम शोध एवं विकास के लिये युवाओं को नित नये क्षेत्रो में रिसर्च करके उद्यमिता को भी बढावा देना चाहिये तभी भारत विश्व गुरु का खिताब हासिल कर सकता है। कार्यक्रम के अतिथि डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ सायकोलोजी तथा एलाइड साईंस, दिल्ली के निदेशक डां राजीव वार्ष्णेय ने भी सभी शोधकर्ताओं तथा छात्रो से सामान्य जीवन से जुडी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु नयी शोध करने की बात कही । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डीन डा. विभूति शरण ने बताया कि दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में सिंगापुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अबदुल्ला आमिर हयात, अमेरिका के गैस एवं फ्यूल रिसर्च केंद्र के हनिफ ए चौधरी, फिलीपिंस विश्वविद्यालय के प्रो. पालो अनीकस, कतर विश्वविद्यालय के रितेश मलानी समेत देश तथा विदेश के 100 से अधिक इंजीनियरिंग , मैनेजमैंट तथा फार्मेसी क्षेत्र के शोधार्थियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम में कांफ्रेस के सह संयोजक प्रोफेसर शक्ति प्रकाश ने सभी शोधोर्थियों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एफ ओ श्री अभिजीत कुमार, प्रो. विपिन कुशवाहा, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. मनोज प्रभाकर, प्रो. राज कुमार, प्रो. बिपिन, प्रो. विनय गुप्ता, प्रो. नेमपाल सिंह, प्रो. शरद माहेश्वरी एवं सभी छात्रों तथा शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।