विजन लाइव/ गाजियाबाद
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता )के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता तथा पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का गाजियाबाद परतापुर हाईवे पर हरिद्वार मे मातृ सदन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाने पर अनीस गाजी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन( अंबावता) के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर से जाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। अनीश गाजी एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता तथा अवतार सिंह भड़ाना पूर्व सांसद का गले में हरा पटका पहना कर सम्मानित किया गया। हरा पटका किसानों के सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के बैनर तले किसान मजदूर बेरोजगारों की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनीस गाजी एडवोकेट , राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर, बृजेश भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता ,डॉक्टर विकास प्रधान प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, कृष्ण नागर प्रदेश महासचिव, आजाद भाटी, जिला प्रभारी बुलंदशहर ,गौरव यादव।जिला अध्यक्ष युवा बुलंदशहर, तौसीफ गाजी और अबूजर गाजी, शाहरुख, गजेंद्र, ऋषि प्रधान, जिला अध्यक्ष हापुड़ रवि भाई, शाहिद भाई, अनवर कुरेशी, मोहसिन सिद्दीकी ,शरीफ गाजी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।