BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नेशनल डांस स्पोर्ट्स में विक्की गौतम का जलवा


जम्मू व कश्मीर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  2022-23 का हुआ आयोजन 
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर 
 जम्मू व कश्मीर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  2022-23 का हुआ आयोजन । इस चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू कश्मीर डांस स्पोर्ट्स काउंसिल व परफार्मिंग आर्ट्स संघ के अध्यक्ष तजिंदर सिंह महासचिव गुरविंदर कौर व डांस स्पोर्ट्स भारत के महासंघ व परफार्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत ठाकुर द्वारा किया गया है। ।नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप को सफल बनाने में मुख्य भूमिका हरमन कल्चरल एंड एजुकेशन सोसायटी व श्राईंन बोर्ड कटरा ने निभाई । नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप ।में भारत के भिन्न-भिन्न राज्य के बच्चों ने भाग लिया । 
उत्तर प्रदेश , दिल्ली , जम्मू कश्मीर , हरियाणा , हिमाचल , पंजाब , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , विहार , बंगाल , गोवा , राजस्थान ,  कर्नाटक , गुजरात आदि से चयनित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।।जिसमें उत्तर प्रदेश के डूंगरपुर रीलखा गौतम बुद्ध नगर विक्की गौतम, नैन्सी प्रसाद , आदितीय यादव , सुभंगी शर्मा , और शेर सिंह ने हासिल करे 3 स्वर्ण पदक , 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक   परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री रजनीकांत ठाकुर व जम्मू कश्मीर डांस स्पोर्ट्स इण्डिया , परफार्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन की महासचिव गुरविंदर  मकौर ने बताया कि जितने भी बच्चों का यहाँ से चयन होगा, बो सारे बच्चे ( श्री लंका ) में होने वाली साउथ एशियन डांस चैंपियनशिप 2023 में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व।