BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गंगा और यमुना के बीच की दूरी ऐसे मिट जाएगी


     योगी सरकार के भागीरथी प्रयास :--   छोटी काशी की धारा अब नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक भी पहुंचेगी
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
छोटी काशी की धारा अब नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक भी पहुंचेगी। यूपी की योगी सरकार के द्वारा इसके लिए भागीरथी प्रयास शुरू कर दिए गए है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूप शहर विधायक संजय शर्मा की महती भूमिका इस क्रम में साफ दिखाई दे रही है। जेवर में बनने वाले नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जरूरी हो जाता है कि गंगा किनारे स्थित नगरों को भी यमुना किनारे पर बन रहे नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडा जाए। इसके अलावा छोटी काशी के रूप में विख्यात अनूपशहर का पश्चिमी क्षेत्र में अध्यात्मिक महत्व और त्यौहारों पर प्रति वर्ष लाखों लोगों का पौराणिक नगरी अनूपशहर में आवागमन भी है।
इन्हीं सब जरूरतों को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंगा और यमुना को जोडे जाने वाले इस अति महत्वूपर्ण मार्ग को बनाए जाने की पुरज़ोर वकालत की है। इस मार्ग के बनने के बाद अनूपशहर के साथ-साथ शिकारपुर, खुर्जा व जेवर से कनेक्टिविटी होने के बाद लोगों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए, अनेकों अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। भविष्य में इसे नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश से निकल रहे एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा, जो उत्तराखंड, मुरादाबाद व मध्य में पड़ने वाले अनेकों जनपदों को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड देगा।  जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के प्रयास पर  मुख्यमंत्री ने इस अति महत्वपूर्ण मार्ग को बनाए जाने पर सहमति भी दे दी है।