BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई


विजन लाइव/ नोएडा 
संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती को सेक्टर 34 में रविदास संघ समिति द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गयी।  इस अवसर संत शिरोमणि रविदास की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजा की गयी। यूपी काँग्रेस कमेटी के सदस्य पवन शर्मा ने कहा कि संत रविदास जी का जीवन और उनकी शिक्षा सामाजिक  भाईचारा, समानता और न्याय का प्रेरणाश्रोत हैं। पवन शर्मा ने रविदास  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उस ज़माने में संत रविदास जी द्वारा वर्ण व्यवस्था के खिलाफ बदलाव के लिए आवाज उठाने का काम किया था। कृष्ण भगत मीराबाई ने संत रविदास जी को अपना गुरु बना लिया था, ऐसे गुरु को शत शत नमन। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि रविदास जी ने कहा था कि कोई भी काम करो वो छोटा नहीं होता है क्योंकि कर्म की ही पूजा होती है। ऊंच नीच के भाव को मिटाने का काम संत शिरोमणि रविदास जी ने ही शुरू किया था। समिति द्वारा पूजा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा सभी को आदर के साथ इसका वितरण किया गया। समिति ने व्यवस्था बनाने के लिए अरावली चोकी इंचार्ज सेक्टर 34 एवं उनकी पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद एव आभार प्रकट किया। आज के आयोजन शामिल गणमान्य लोगों में समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार,  यूपी काँग्रेस कमेटी के सदस्य पवन शर्मा, अनिल शर्मा,बबलू, वीरेंद्र,  नीलेश गौतम,राजेश यादव, संतोष, राम पुकार, विनोद, रघुनन्दन, रामवीर, सुरजीत, अरविंद, बसंत लाल, अंजू गौतम, नंदन राम सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।