विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जीबीयू के लॉ संकाय में विधि विषय की आज के परिवेश में प्रासंगिकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
विधि विभाग में मुख्य अतिथि आर.बी.शर्मा (उच्च न्यायिक सेवा), वर्तमान में कानूनी सलाहकार (एलपीएआई), गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पूर्व), आयुक्त उपभोक्ता न्यायालय यू.पी. (पूर्व) द्वारा छात्र-छात्राओं को भविष्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिये एक प्रेरणादायी व्याख्यान दिया गया। उक्त सुअवसर पर बोलते हुऐ श्री शर्मा ने कहा कि विधि विषय का क्षेत्र बहुत व्यापक है जिसमें विधि के छात्र-छात्राऐं न्यायिक सेवा, सहायक अभियोजन और विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में विधिक सलाहकार अथवा विधि अधिकारी के रुप में अपनी सेवा दे सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के विविध आयामों, विधिक क्षेत्र की समस्याओं और अनुभव से भी अवगत काराया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को विधि विषय के ज्ञान की सर्वोच्चता से अवगत कराते हुऐ उन्होनें न्यायिक सेवाओं में जाने के लिये भी प्रेरित किया I इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय प्रो0 रविन्द्र कुमार सिंहा ने भविष्य में विधि विभाग में न्यायिक सेवा से सम्बन्धित कक्षाओं का संचालन किये जाने हेतु सुझाव दिया तथा विधि विभाग के संकाय अध्यक्ष, डा0 के0के0द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के विविध पहलुओं और वर्तमान विधिक समस्याओं से परिचित करवाया । अन्त में डा0 प्रियंका सिंह, सहायक अध्यापिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसमें उन्होनें माननीय वक्ता के न्याय को मानवता से जोड़ने के विचार को लेकर सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विधि विभाग की विभाग्याध्यक्ष डॉ.रमा शर्मा तथा अन्य संकाय सदस्य डॉ.ममता शर्मा, डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ पूनम वर्मा उपस्थित थे।।उक्त कार्यक्रम का संयोजन डा0 प्रियंका सिंह, सहायक अध्यापिका, विधि विभाग द्वारा किया गया एवं संचालन विधि विभाग की छात्राओं तान्या यादव, (द्वितीय वर्ष) और जुफिषा (प्रथम वर्ष) ने किया ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय प्रो0 रविन्द्र कुमार सिंहा एवं कुलसचिव डा0 विश्वास त्रिपाठी ने विभाग एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया।