BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

प्रोजेक्टिव टेस्ट पर कार्यशाला का आयोजन

 
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर 
मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा  गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में प्रोजेक्टिव टेस्ट पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर अलास्का युनिवर्सिटी, अमेरिका के पूर्व प्रोफ़ेसर एवम सोमेटिक इंकब्लॉट सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ बनके लाल दुबे ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सोमेटिक इंकब्लोट सीरीज के महत्व को समझने में हमारी मदद करते हुए उन्होंने यह भी प्रदर्शित किया कि कैसे यह परीक्षण एक चिकित्सक को रोगी के आंतरिक संघर्षों और आंतरिक दुनिया को समझने में मदद कर सकता है व कैसे इस परीक्षण की छवियां किसी व्यक्ति को चिकित्सीय रूप से मदद कर सकती हैं।
कार्यशाला में विभाग के सभी संकाय सदस्य एव दो सौ बच्चों ने इसमें प्रतिभाग लिया। प्रोफेसर बंदना पांडे, डीन, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज द्वारा सभी बच्चों और संकाय सदस्य को संबोधन करते हुए अपने आशीष वचन दिए। उन्होंने छात्रों की ईमानदारी और अनुशासन के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और विभाग को इस तरह की और कार्यशालाएं करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के अंत में, डॉ आनंद प्रताप सिंह, प्रमुख, मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। जिसमे डॉ शिवानी पांडे, डॉ अश्फिया निशत, डॉ नेहा, डॉ सुजाता, डॉ पूजा, मिस शिप्रा और मिस अदिति शामिल रहे।