BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

होली एवं शब-ए- बारात को देखते हुए हुड़दंग से दूर रहें

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की खास अपील
मौहम्मद इल्यास-" दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
आगामी त्यौहार होली एवं शब ए बारात को देखते हुए आज पुलिस कमिश्नर आदरणीय लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 108  नोएडा पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार  में आज डीवीएफ एवं पीस मीटिंग का आयोजन हुआ। आयोजन में तीनों विकास प्राधिकरण के ओ. एस. डी. एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवम् थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । इस मौके पर उपस्थित श्री मोहन दिव्य योग ट्रस्ट बिसरख धाम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानन्द जी महाराज ने सभी धर्म के लोगों से  निवेदन किया कि सभी लोग आगामी त्यौहार होली एवं शब ए बारात  शान्ति से मनायें। 
कार्यक्रम में कई अहम बिंदु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रखे गये 

जिसमें यह साफ निर्देशित किया गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें
1.किसी भी धर्म के लोग बच्चे मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग नहीं करेंगे और हुड़दंग बाजी  बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
2.जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग ना लगाएं 
3.शराब का सेवन ना करें
किसी भी तरीके का सौंदर्य शहर का ना बिगड़े इस पर ध्यान देंगे
4.होलिका का दहन जिस जगह पर होता है उसी जगह पर ही होगा 
5.किसी भी प्रकार का नया रिवाज शुरू ना किया जाए
सभी लोग यह त्यौहार खुशी खुशी मनाएं
 गौतमबुद्धनगर पुलिस पुलिस कमिश्नर ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस प्रशासन आपका पूरा सहयोग हमेशा करता है और करता रहेगा। शांति एवं अमन से सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्योहारों को मनाएंगे। इस मौके पर ज़िले के थाना कोतवाली एवं क्षेत्र के लगभग सभी व्यापारी अध्यक्ष ,धर्मगुरु, मस्जिदों के मौलवी, ग्राम प्रधान एवं डिजिटल वॉलिंटियर टीम के सदस्य मौजूद रहे ।