BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पीजी व्यवसाय में अड़ंगा डालने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की शिकायत डीएम और नोएडा प्राधिकरण में की जाएगी: विशेष त्यागी


इस मुद्दे को लेकर एक बैठक पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा( रजिस्टर्ड ) बीच संपन्न हुई 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/  गौतमबुद्धनगर
पीजी व्यवसाय में प्रॉपर्टी डीलर भी अडंगा डालने पर तुले हुए हैं। इस तरह के प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत डीएम और नोएडा प्राधिकरण में की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर एक बैठक पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा( रजिस्टर्ड ) बीच संपन्न हुई है। पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा( रजिस्टर्ड ) के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने बताया कि पीजी व्यवसाय में लगे हुए लोग जब नोएडा में कोई मकान किराए पर ले लेते हैं तो प्रॉपर्टी डीलर कुछ तथाकथित लोगों को उकसा देते हैं। तथाकथित व्यक्ति, प्रॉपर्टी डीलर के उकसावे में आकर मकान मालिक को रेंट बढ़ाने का लालच दे देता है। तब मकान मालिक पहले दिए गए पीजी व्यवसाय को मकान देने से इनकार करने लगता है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं कि मकान किराए पर लेने पर जब पीजी व्यवसायी फर्नीचर आदि मे रकम खर्च कर पीजी बना लेता है, मकान मालिक के मुकर जाने पर उसे काफी दिक्कत पेश आती है। उन्होंने बताया कि यह पूरा प्रोपेगेंडा प्रॉपर्टी डीलरों के इशारे पर तथाकथित लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीजी व्यवसाय को पहली बार मकान देने पर यदि कोई प्रॉपर्टी डीलर या तथाकथित व्यक्ति अड़ंगा डालने की कोशिश करेगा तो मकान मालिक तथाकथित व्यक्ति और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही इस तरह के मामलों की शिकायत नोएडा प्राधिकरण और डीएम तथा पुलिस कमिश्नर से भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी बिल्डिंग अथवा मकान में कोई भी पीजी संचालित नहीं होने दिया जाएगा।