BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्लाट का बैनामा कर धोखाधडीः--सूरजपुर में 35,00,000/. रूपये में प्लाट का बैनामा कर धोखाधडी

 


 


प्लाट का बैनामा कर धोखाधडीः--सूरजपुर में 35,00,000/. रूपये में प्लाट का बैनामा कर धोखाधडी

थाना बीटा-2 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

सूरजपुर में एक प्लाट क्षेत्रफल 83.61 वर्गमीटर का बैनामा 35,00,000/. रूपय में किया गया। खरीद्दारों ने जब प्लाट पर कब्जा मांगा तो आजकल कह कर टाल मटोल की गई। आखिर कब्जा मिला और ही रूपये फिर जान से मारने की धमकी दी जान लगी। खरीद्दार को जानकारी हुई कि विक्रेताओं ने पहले ही प्लाट पर लोन ले रखा है। इस मामले में पीडित ने पहले पुलिस और फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिला कोर्ट ने मामले में विपक्षीगणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। थाना बीटा-2 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त सिविल जज (सी0डि) गौतमबुद्धनगर प्रार्थना पत्र संख्या सन 2023 नरेश कुमार पुत्र श्री खेमचंद निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर हाल पता. ग्राम सूरजपुर महामेघा वाली गली, थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर प्रार्थी बनाम 1- प्रीति पत्नी संदीप, 2- संदीप पुत्र ज्ञानचंद, 3- संजीव पुत्र ज्ञानचंद, 4- सन्तरा पत्नी ज्ञानचंद पुत्र ज्ञानचंद समस्त निवासीगण . मकान नं0 3 मावी मौहल्ला ग्राम, तेहखण्ड, फेस.1 ओखला इण्डस्ट्रीयल साउथ दिल्ली हाल पता प्रताप पुत्र जग्गन का मकान ग्राम लकड़पुर, गोल्ड फिंच वाली गली, थाना सूरजकुंड, जिला फरीदाबाद-हरियाणा- विपक्षीगण अं०धारा.420, 467, 468, 120बी0 323, 504, 506 आईपीसी प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) सीआरपीसी दायर किया। यह कि प्रार्थी नरेश कुमार पुत्र खेमचंद निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम सूरजपुर महामेघा वाली गली, थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर का निवासी है। प्रार्थी ने श्रीमति प्रीति पत्नी सन्दीप निवासी. 0नं0.03, गली/मोहल्ला तेखण्ड, ओखला, फेस.1 ओखल इण्डस्ट्रीयल एरिया, साउथ दिल्ली से एक प्लाट क्षेत्रफल 83.61 वर्गमीटर स्थित ग्राम सूरजपुर, तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर का बैनामा अंकन 35,00,000/. रू0 देकर दिनांक 17-12-2022 को कराया था। उक्त प्लट की रजिस्ट्री दिनांक 14-03-2011 को शीला देवी पत्नी धर्मवीर निवासी ग्राम जुनपत परगना तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने सन्तरा पत्नी ज्ञानचंद को की थी। प्रार्थी ने जब उपरोक्त लोगो से उक्त प्लट/मकान कब्जा मांगा तो उक्त लोग आज.कल आज.कल कहकर  बहकाने लगे। जब प्रार्थी ने इस बाबत जानकारी की तो जानकारी मे आया कि उक्त लोगो ने इस मकान पर पहले से ही लोन लिया हुआ है। सन्तारा पत्नी ज्ञानचंद सन्तरा के पुत्र संजीव ने वर्ष 2019 में उक्त मकान पर माह जनवरी में 16, 11,049/-रूपया ब्याज लगाकर कुल अंकन 22,60,000/-. मय ब्याज बना रखा है। लोन लेने के 06 माह बाद गलत तरीके से बिना लोन चुकाये उक्त प्लाट/मकान की श्रीमती सन्तरा देवी उसके पुत्र संजीव ने उक्त प्लट की रजिस्ट्री अपनी पुत्र वधु श्रीमति प्रीति के नाम दिनांक 10-06-2019 को कर दी। श्रीमति प्रीति पत्नी संदीप, संदीप पुत्र ज्ञानचंद श्रीमति सन्तरी पत्नी ज्ञानचंद हाल निवासीगण. लकडपुर थाना सूरजकुड़ जिला फरीदाबाद ने प्रार्थी के साथ छलकपट धोखाधड़ी करते हुये तथ्यों को छिपाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी से अंकन 35,00,000/-रूपये की धोखाधडी की है। उक्त लोगों ने उक्त मकान पर पहले ही बैंक से लोन लिया हुआ है तथा प्रार्थी को धोखे से रखते हुये प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर 35,00,000/-रूपये  हड़प लिये हैं और धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार करके प्रार्थी के नाम बैनामा कर दिया।



प्रार्थी ने इन लोगों से अपने रूपये वापस मांगे तो उक्त लोगों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौच मारपीट की तथा धमकी दी कि अगर आज के बाद तुने अपने रूपयो का तकादा किया तो हम तुझे जान से मार देंगे। प्रार्थी ने इस बावत थाना बीटा.2 पर भी शिकायत की लेकिन थाने वालो ने कोई कार्यवाही नही की। प्रार्थी द्वारा दिनांक 24-01-2023 को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय गौतमबुद्धनगर को बजरिये डाक द्वारा भेजी गयी जिसकी रजिस्टरी रसीद प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न है जिस पर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही अमल मे नही लायी गयी है तथा ही उक्त संबंध में मुकदमा थाना हाजा पर कायम किया गया है। प्रार्थी विवश होकर न्यायालय में यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना की सम्बन्ध मे प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने हेतु थानाध्यक्ष बीटा.2 को आदेशित करने की कृपा करें। थाना बीटा-2 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।