BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बिरोड़ा गांव के किसानों को 22 साल बाद मिला हक


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बिरोड़ा गांव के किसानों को 22 साल बाद मिला हक मिला है। किसान बोले- धन्यवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सीओ ग्रेटर नोएडा श्रीमती रितु माहेश्वरी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ।दरसल, बिरोड़ा गांव के किसान पिछले 22 सालों से अपने किसान कोटा के भूखंड  लगवाने के लिए प्राधिकरण में दर-दर की ठोकरे खा रहे थे। गांव के 33 किसान करीब 22 सालों से अपना प्लॉट लगाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। बिरोड़ा गांव के निवासी चैनपाल प्रधान  का कहना है कि  किसानों के भूखंड का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2 माह में निस्तारण किया। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।