BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बिजली दफ्तर नोएडा सेक्टर 16 का विभिन्न मांगों को लेकर घेराव किया

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष महेंद्र मुखिया के नेतृत्व में बिजली दफ्तर नोएडा सेक्टर 16 विभिन्न मांगों को लेकर घेराव किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित रामकुमार शर्मा प्रदेश संरक्षक मंत्री ने की और और संचालन प्रकाश फौजी प्रदेश महासचिव ने किया। जिसमें प्रमुख रुप से बढ़े हुए बिल, फर्जी छापेमारी, किसानों को उचित समय पर मीटर का न लगना, विद्युत विभाग द्वारा जो फर्जी मुकदमें किसानों पर दर्ज किए गए हैं, बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात में छापेमारी करने के खिलाफ और किसानों की ट्यूबेल पर लगने वाले मीटर के खिलाफ एवं और कई समस्याओं को लेकर घेराव किया और मौके पर चीफ एजुकेटिव ऑफिसर को ज्ञापन दिया।   चीफ एजुकेटिव ऑफिसर  ने आश्वासन दिया  कि जो भी समस्याएं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा दी गई हैं , उनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।।इस दौरान जीवन सिंह कनारसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,दया प्रधान प्रदेश सचिव, रणवीर अवाना  प्रदेश प्रवक्ता, दिनेश शर्मा एनसीआर अध्यक्ष, विभोर शर्मा।प्रदेश सचिव, प्रवीण शर्मा ,प्रदेश सचिव, राकेश चौधरी, एनसीआर उपाध्यक्ष, ओमसिंह अवाना, कुलदीप पंडित तकीपुर, जिला प्रवक्ता युवामेजर नागर, वेदपाल शर्मा तहसील उपाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा नवादा, रविंद्र भगतजी, रणवीर शर्मा, मनीष नागर, बंटी नागर, हरिओम सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।