BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ब्रांडेड कॉन्टेंट की दुनिया में नया प्रयोग Watcho app के साथ एबीपी न्यूज़ ने बनाया स्पेशल को-ब्रांडेड प्रोमो


 
 विजन लाइव/ नई दिल्ली
नए साल की शुरुआत में ब्रांडेट कॉन्टेंट की दुनिया में एक नया प्रयोग हुआ है। डिश टीवी के ओटीटी कॉन्टेट एग्रीगेटर एप वाचो के साथ मिलकर एबीपी न्यूज़ ने एक खास को-ब्रांडेड प्रोमो बनाया है जिसमें एबीपी न्यूज़ के सबसे कामयाब क्राइम न्यूज़ शो सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी अपने शो के साथ साथ वाचो एप के फीचर्स के साथ उसके नए ऑफर्स को भी प्रमोट करते हुए नज़र आ रहे हैं। ।एबीपी न्यूज़ की ब्रांडेड कंटेट डिविजन स्पॉटलाइट के बिजनेस हेड रवि कुदेसिया ने बताया कि वाचो एप को अपने नये कैंपेन के लिए एक ऐसे न्यूज़ प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने की जरुरत महसूस हुई जो भरोसेमंद भी हो और जिसकी मास अपील भी हो। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर एबीपी न्यूज़ उसकी पसंद के रुप में उभरा। साथ ही एबीपी न्यूज़ के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक क्राइम शो सनसनी के 18 साल पूरे होने के खास मौके पर इस शो के साथ जुड़ना उसके लिए फायदेमंद भी दिखा। उन्हें एबीपी न्यूज़ की ब्रांडेट कॉन्टेंट टीम का आइडिया पसंद आया और टीम ने शो की खासियतों, शो की 18 साल से चली आ रही भरोसेमंद शो की इमेज और वाचो एप के फीचर्स जैसे 11 ओटीटी एप्स का एक जगह मिलना और सिर्फ 42 रुपये प्रतिमाह से शुरु होने वाले सब्सक्रिप्शन ऑफर्स जैसे फायदों को एक स्क्रिप्ट में पिरोया और उन्हें दर्शकों के सामने पेश कर दिया।