BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ध्रुव क्लासेज द्वारा GNIOT में हुई परीक्षा पर चर्चा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नववर्ष का स्वागत शिक्षा की अलख को और मजबूत बनाते हुए जीएनआईओटी काॅलेज में ध्रुव क्लासेज के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु कैसे खुद को बच्चे तैयार करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बच्चों का विशेषज्ञों से पूछे गए सवाल जिसका विस्तार से जबाब दिया गया और इसमें बच्चों एवं अभिभावकों ने भी खूब रुची दिखाई । इसमें योगगुरु संतोष जी के द्वारा बताया गया की कैसे ध्यान लगाना है और उसमें मनन और आत्म चिंतन का कैसे महत्वपूर्ण भूमिका है और योग के माध्यम से इसका अभ्यास करके इसे हासिल किया जा सकता है। बच्चों को बारहवीं और प्रतियोगी परीक्षा आई आई टी और नीट की तैयारी हेतु भी सुझाव दिए गए जिसमें DHRUV CLASSES के निदेशक एवं केमिस्ट्री के शिक्षक पवन राय जी ने बताया की विषयों का निरंतर अभ्यास करते रहना जरूरी है जिससे की परीक्षा भवन में सवालों का उत्तर सुगमता एवं आत्मविश्वास से दिया जा सके क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में ऋणात्मक अंको के वजह से अंक कम हो जाते हैं , इस से बचने की जरूरत है, जिसका एकमात्र उपाय है निरंतर अभ्यास। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया की कैसे विभिन्न क्षेत्रों में अनन्य संभावनाएं उपलब्ध हैं और अगर निरंतर सार्थक प्रयास करते रहेंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल करने में वक़्त लगेगा पर हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। वहीं संदीप भाटी ने बच्चों को लिखने के अभ्यास और समय का ध्यान रखते हुए अपना पेपर कैसे पूर्ण करना है के विषय पर मंत्र दिया जो बहुत ही लाभकारी रहा। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर दिव्या शर्मा, ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के राकेश भाटी, प्रोफेसर प्रवीण पचौरी, सिटी हार्ट अकादमी के संदीप भाटी, दैनिक जागरण के मनीष तिवारी, शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और अपने अपने शब्दों एवं अनुभवों से बच्चों का मार्गदर्शन किया जिसकी वहाँ उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की और आग्रह किया की इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता रहे जिससे बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलता रहे और उनको एक ऊर्जा मिलती रहे।

और कार्यक्रम के समापन के समय संस्था के संस्थापक और संचालक ध्रुव राय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बच्चों को बताया की कैसे उनके कुशल नेतृत्व में विगत एक दशक से संस्था के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर से उत्कृष्ट की ओर अग्रसर रहा है और संस्था के समर्पित शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष बीस बच्चों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनको दसवीं के बाद से ही तैयार करने में निष्ठा के साथ तत्परता से लगकर बच्चों में आत्मविश्वास को भरने का कार्य किया जा रहा है जिसका वहाँ उपस्थित सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।