BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रालोद ने बकाया गन्ने का भुगतान और आवारा पशुओं के समाधान की मांग की


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
 राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आवारा पशुओं की समस्या का निदान, गन्ने का मूल्य वृद्धि और बकाया गन्ने का भुगतान करने की मांग को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ग्रेटर नोएडा में की गई। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में रालोद पार्टी की तरफ से मुख्य प्रवक्ता दिलनवाज खान पूर्व विधायक, मेरठ मंडल अध्यक्ष इन्द्रवीर सिह भाटी,  रविंद्र सिह चौहान जिला प्रभारी जिला और अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने संबोधित किया। दिलनवाज ने कहा कि 28 दिसम्बर 2022 से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर पूरे प्रदेश मे तीन मांगों को लेकर रालोद पार्टी आदोलन कर रही है। इस मौके पर जिला प्रभारी रविंद्र चौहान ने कहा कि जिला गौतम बुद्धनगर से मुख्यमंत्री के नाम हजारों किसानों ने डाक के द्वारा पत्र भेजे गए हैं। 31 जनवरी 2023 को जिला अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा, जिसमें फिर हजारों किसान पत्र भेजेंगे। इस मौके पर इन्द्रवीर भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान व नव जवान परेशान है भाजपा सरकार लोगी का शोषण कर रही है। इन सभी कि लड़ाई रालोद पार्टी लड रही है। इस मौके पर जनार्दन भाटी जिलाध्यक्ष, विजेंद्र यादव, हरवी सिंह, भूपेन डबास, सत्यवीर नेता, जोगिंदर सिंह, विनोद प्रधान, नगेदरसिंह, मोनू चौधरी आदि कार्यकता उपस्थित रहे।