विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
किसानों की मांगों को लेकर डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ से मिलने पहुंचा। किसानों पर वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफ आई आर दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने गये किसानों पर दबाव बनाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों के इशारों पर सुरक्षाकर्मी ने मुकदमा दर्ज कराया है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्या सुनकर निदान करने के बजाय तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनका शोषण करने पर लगे हुए है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। यदि किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी किसानों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।