BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बोलो हारे के सहारे की जय। तीन बाण धारी की जय।।


दनकौर में 1200 वर्ग गज भूमि पर श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर बनेगा 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /  ग्रेटर नोएडा 
गौतमबुद्धनगर जिले के प्राचीन ऐतिहासिक दनकौर कस्बे में 1200 वर्ग गज भूमि पर श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। बाबा श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए दनकौर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी ने 1200  वर्ग गज भूमि दान स्वरूप भेंट की है। श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर के अध्यक्ष भारत मित्तल ने बताया कि बाबा श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए दनकौर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी ने 1200  वर्ग गज भूमि दान स्वरूप भेंट की है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी के घर जमीन चिन्हित करने के लिए आयोजित चर्चा में उपस्थित होने वाले प्रत्येक श्याम प्रेमी को मैं हृदय से नमन करता हूं। दनकौर चेयरमैन गुरुजी अजय कुमार भाटी ने मौके पर साथ पहुंचकर प्रस्तावित मंदिर स्थल का मौका मुआयना कराया।
 इस दौरान सभी  खाटू श्याम प्रेमी मंदिर बनने को लेकर अत्यंत उत्साहित दिखे। प्रस्तावित मंदिर स्थल पर जल्द से जल्द दिशा सूचक सूचना लगाई जाएगी।।प्रस्तावित भूमि पर चर्चा के दौरान दनकौर नगर से श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड दनकौर के अध्यक्ष भारत मित्तल के साथ-साथ  संदीप गर्ग,  मनीष तायल,  आलोक गोयल,  पुनीत गोयल,  पुनीत गोयल लोहिया, वेद प्रकाश तायल,  अनिल गोयल हलवाई,  गगन मित्तल,  रवि मित्तल,  प्रशांत गर्ग , रहमत अली,  नरेंद्र नागर नामित सभासद, ललित कुमार सभासद, चेयरमैन मास्टर  कुमार अजय भाटी एवं उनके सुपुत्र निखिल भाटी आदि उपस्थित रहे।