BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के दौरान मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने पीएम मोदी को सुना

विजन लाइव/ दादरी
परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के दौरान आज मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में छात्र व छात्राओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक परीक्षा को लेकर चर्चा की । उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि जिस प्रकार से मां अपने बच्चों को सुबह स्कूल के लिए प्यार करती है , यह एक अच्छा मैनेजमेंट है । इसी प्रकार से बच्चों को अपनी पढ़ाई के दौरान दिए गए कार्य को समय से पूर्ण करना चाहिए। छात्र यदि समय से पूर्व नहीं करते हैं तो मानसिक रूप से उनके ऊपर दबाव रहता है । दूसरा उन्होंने कहा कि जो छात्र शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं वह गलत है उनको सही रास्ते पर चलना चाहिए । हार्ड एंड स्मार्ट कार्य के बारे में मोदी जी ने उदाहरण देकर  कहा कि एक कौवा एक घड़े में पानी पीने के लिए बार-बार प्रयास कर रहा था , लेकिन कौवे की चौच पानी तक नहीं जा रही थी, तो  सोचा कि क्या करना चाहिए कौवे ने एक एक पत्थर इकट्ठा किया कंकड़ और मटके के अंदर डालता गया जैसे ही वह मटके में बहुत सारे कर डाल दिए गए तो पानी ऊपर आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली। इस प्रकार के उदाहरण  छात्र-छात्राओं को दिए ।  इस अवसर पर  भाजपा नेता प्रणीत भाटी, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर, कॉलेज के प्रबंधक दिनेश भाटी, ईश्वर भाटी, कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन भाटी,  जीआईसी कॉलेज बादलपुर की प्रधानाचार्य सुजाता चतुर्वेदी,  तिलपता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्राज सिंह समेत बच्चों व शिक्षिकाओं व अन्य लोगों ने मोदी जी को सुना।