विजन लाइव/ग्रेटर नॉएडा
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज शैक्षिक संस्थान के पीजीडीएम विभाग और प्रोत्साहन एवं संगठन' क्लब ने (एनजीओ) नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, नोएडा के सहयोग से वाईएसआर विंटर कंट्रीब्यूशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव - "बी द सीक्रेट सांता" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर, २०२२ से २६ जनवरी, 2023 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा अल्फ़ा -२ के स्लम क्षेत्र और झुग्गी में रह रहे गरीब और जरुरत मंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल, रजाई और बच्चों को किताबें एवं स्टेशनरी का सामान वितरित किया। शैक्षिक संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवता के आधार पर सर्दियों में जरूरतमंदों को सहायता करना है। सामान पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।