एक छोटी सी कोशिश देश की समृद्धि के लिए समृद्धि नागर फाउंडेशन: श्रीमती मंजू नागर
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समृद्धि नागर फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन -3 में ठंड से ठिठुरते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन और महाराजा एग्रो फ़ूड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमति मंजू नागर ने बताया कि राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका व समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्रीमती गीता भाटी ने उन्हें जानकारी दी की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-3 मे गरीब, मजदूर और बुजुर्ग लोग झुग्गी झोपड़ियों मे इस हाड कपाने वाली ठंड के चलते ठिठुर रहे हैं। तत्काल ही समृद्धि ना कर फाउंडेशन ने इन जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर सर्दी के सितम से बचाने का प्रयास किया है। कम्बलों को पाकर सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे और सभी ने दिल से दुआएं दीं जिसको देखकर में बेहद ख़ुश हुई, मेरी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा और मैं हाथ जोड़ के भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि मेरे से ऐसे ही अच्छे अच्छे काम समाज में करवाते रहे! मैं ऐसे ही भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि मैं किसी के कुछ काम आ सकूँ भगवान मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं किसी के कुछ काम आ सकूँ, कुछ ख़ुशियाँ बाँट सकूं ।इसके लिए परमात्मा का लाख -लाख बार हज़ारों बार ईश्वर का धन्यवाद करती हूं।