विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ,ग्रेटर नोएडा में प्री प्राइमरी विभाग में अन्तर्सदनीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई I जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया I कराटे टूर्नामेंट में खेल का सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए , खेल का आनन्द लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ० रेनू सहगल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा इनके बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। साथ ही साथ यह संदेश दिया कि विद्यालय, इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में रूचि रखने वाले छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन एंड सही दिशा देकर उनको निखारने का एक सुनहरा अवसर देने के साथ ही प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धी भावना को बनाए रखना सिखाता है I
कराटे प्रतियोगिता में छात्रों का परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम स्थान - विवेकानंद सदन
द्वितीय स्थान - टैगोर सदन
तृतीय स्थान - राधाकृष्णन सदन और टेरेसा सदन रहे
कराटे प्रतियोगिता में छात्राओं का परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम स्थान - टेरेसा सदन
द्वितीय स्थान - टैगोर सदन
तृतीय स्थान - विवेकानंद सदन