विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव के उदय गार्डन मे धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रोटेरियन अखिलेश अग्रवाल, रोटेरियन विनय गुप्ता, रोटेरियन विकास गर्ग ने फीता काटकर किया। नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉक्टर योगश कुमार भारदाज स्वामी भारदाज आपिटिकल व कलीनिक रेलवे सटेशन दनकौर व डा. चौहान सजीवनी हासिपँटल गामा 1,-ग्रेटर नोएडा और उनकी टीम में देव पाल व पूनम सिंघवी नेत्र रोगियों की जांच की। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि नेत्र शिविर में कुल 51 मरीजों की जांच की जिनमें से 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लायंस हॉस्पिटल गाजियाबाद के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेत्र शिविर में रोटरी क्लब की टीम ने चिकित्सा टीम के लोगों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया और निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया। इस मौके पर हरीश शर्मा मकनपुर वाले , गौरी दत्त शर्मा ,ठाकुर मनवीर सिंह भाटी, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।