जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अदालत ने कुत्ते के अपहरण के मामले में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अभियुक्तों ललित व मोंटी को जमानत पर रिहा किए जाने का फैसला सुनाया
मौहम्मद इल्यास -"दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
कुत्ते के अपहरण के मामले में गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत ने अभियुक्तों को जमानत पर रिहा किए जाने का फैसला सुनाया है। कुत्ते के अपहरण का यह मामला ग्रेटर नोएडा सिटी के थाना बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रवेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि प्रस्तुत प्रकरण में अभियुक्तगण के विरुद्ध यह आरोप थे कि उनके द्वारा अपहृत राहुल को दिनांक 14-12-2022 को स्कार्पियों गाड़ी से ले जाया गया एवं इस शर्त के साथ उसको छोड़ने को तैयार हुए कि उसके बदले कुत्ता दे दिया जाये । अपहृत राहुल ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि अभियुक्तगण द्वारा उसको मारा-पीटा गया एवं पुलिस के डर से रोडवेज बस में बैठाकर रवाना कर दिया। अधिवक्ता प्रवेश भाटी एडवोकेट में जमानत दिए जाने पर बल देते हुए तर्क दिए कि अपहृत की चिकित्सीय आख्या में जो चोटें है। यह साधारण प्रकृति की है। समस्त तथ्यों एवं में जेल अवधि को दृष्टिगत रखते हुए जमानत का पर्याप्त आधार है। जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार किये जाने योग्य है। इस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अदालत ने प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अभियुक्तों ललित व मोंटी को जमानत पर रिहा किए जाने का फैसला सुनाया है।
क्या था कुत्ते के अपहरण का मामला, आइए जानिए
बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित अल्फा-2 सेक्टर से कुत्ता के लिए युवक का अपहरण करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । अर्जेंटीनो नस्ल के सुल्तान नाम के कुत्ते के लिए दिसंबर 2022 मे तीन युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। आरोपित ने फिरौती में कुत्ता मांगा था। पकड़े गए आरोपितों की पहचान ललित व मोंटी के रूप में हुई है। दोनों अलीगढ़ के तीकरी के रहने वाले है। यूनीटेक होराइजन सोसायटी में रहने वाले शुभम प्रताप सिंह का अल्फा -2 सेक्टर में मकान है। उनके मकान में पुनीत, राहुल और प्रशांत किराये पर रहते हैं। उनके मकान पर स्कार्पियो में सवार होकर तीन युवक विशाल, ललित व मोंटी आए। तीनों शराब के नशे में धुत्ते थे। कुत्ते का विरोध करने पर किराएदार को ले गए । तीनों आरोपित मकान पर मौजूद उनके कुत्ते अर्जेंटीनो नस्ल को ले जाने लगे। मकान में किराए पर रहने वाले राहुल ने कुत्ते को ले जाने का विरोध किया। आरोपितों ने जबरन राहुल का अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसे अलीगढ़ ले गए थे। एक आरोपित का भाई उसी मकान में है, किराएदार।।आरोपितों में शामिल विशाल मकान में किराए पर रहने वाले पुनीत का भाई है। अपहरण के बाद पुनीत भी मकान छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद मकान मालिक शिव प्रताप के मोबाइल पर आरोपितों का फोन आया था। आरोपितों ने कहा कि कुत्ता को ले आओ और किराएदार युवक राहुल को ले जाओ। फिरौती में कुत्ता मांगने का यह प्रकरण सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सुर्खियों में रहा।