BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आज हम 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं सैकड़ों वर्षो की गुलामी से आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया। गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस कमेटी के दादरी रेलवे फाटक पर स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि  जिन स्वाधीनता सेनानियों के  संघर्ष एवं बलिदान के फल स्वरुप आज हम स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं भारतीय संविधान स्थापित होने से सभी नागरिक अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग निर्भीकता से कर सकते है। भारत अनेकता में एकता का भाव लेकर जीवंत देश है। . समाज में जाति, धर्म, वर्ग आदि अनेक चीजें हैं जो हमें एक दूसरे से अलग करती है लेकिन हमारे लोकतंत्र की यह विशेषता है कि जो अनेकता के बावजूद हमें एक धागे में पिरोए हुए हैं बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान आज ही के दिन लागू किया गया था बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करता हूं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा  जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र चौधरी, एस सी एस टी जिला अध्यक्ष धर्म सिंह, भगवती शर्मा, पी सी सी सदस्य कुलदीप मलिक, सरवैश शर्मा, जिला महासचिव अमित कुमार, जिला सचिव बाबी प्रधान जिला उपाध्यक्ष, हेमचंद्र नागर कोषाध्यक्ष, वीपी सिंह एडवोकेट,  सचिन तौगड जिला सचिव, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।