BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया

जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा से प्रेरणा लेते हुए भारतीय किसान यूनियन ( अजगर )सम्मेद शिखर जी के लिए बलिदान हुए जैन मुनि जी सुज्ञेयसागर के समर्थन में झारखंड सरकार और भारत सरकार द्वारा दिए गए तानाशाही फरमान को वापस लेने को लेकर कैंडल मार्च निकाला
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर  नोएडा
सम्मेद शिखर बचाने के लिए जैन मुनि सुज्ञेयसागर जी के प्राण त्यागने से उनकी आत्मा की शांति और उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है। जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा से प्रेरणा लेते हुए भारतीय किसान यूनियन ( अजगर )सम्मेद शिखर जी के लिए बलिदान हुए जैन मुनि जी सुज्ञेयसागर के समर्थन में झारखंड सरकार और भारत सरकार द्वारा दिए गए तानाशाही फरमान को वापस लेने का अनुरोध करती है। पूरा भारत जैन धर्म से  प्रेरणा लेता है और कहता है कि पूरा भारत ,जैन समाज के साथ है भारतीय किसान यूनियन (अजगर) जैन समाज के मूल्य एवं सिद्धांतों से प्रेरणा लेता है और उनके साथ रहने के लिए वचनबद्ध है। इसी क्रम में  आज शाम ५ बजे से श्री द्रोणाचार्य मंदिर से बिहारी लाल चौराहे से होते हुए लम्बे बाज़ार से लम्बे गलियारे से जैन मंदिर पर कैंडल मार्च का समापन किया गया। जैन मंदिर पर क़स्बा प्रभारी संजय पाल को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर, राष्ट्रीय सचिव नरेश चपरगढ़,  राष्ट्रीय महासचिव प्रभु प्रधान और राजपाल भगत जी  क़ेहर अली , बाबू जबर मलिक, संजीव नागर, ऊधम नागर, मक़सूद , भोला कसाना, प्रवीण नागर, रणवीर नागर  महिपाल चैयरमैन, आकिल आदि और  पवन जैन अध्यक्ष जैन समाज दानकौर, मुकेश जैन कोषाध्यक्ष, प्रमोद जैन प्रबंधक व संदीप जैन, विकास जैन, हैप्पी जैन ,अन्नू जैन, पीयूष जैन, अंकुर जैन, सुशील जैन, मयंक जैन, रणवीर वकील आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।