BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पौधों के संरक्षण में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने वन एवं पर्यावरण मंत्री से लखनऊ में की मुलाकात

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में वन- जलवायु पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मिला। जिसमे गौतम बुध नगर , बुलंदशहर व गाजियाबाद में प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार एवं वन विभाग द्वारा लाखों पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य किया जाता है जिनके रखरखाव के नाम पर जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में वन पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार को लखनऊ स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर ,बुलंदशहर व गाजियाबाद के वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद के प्रत्येक गांव तक लाखों पौधे ,वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए जाते हैं लेकिन पौधे लगाने के बाद ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तरीय एवं वन विभाग के अधिकारी उनके रखरखाव के नाम पर आए धन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देते हैं। जिस कारण प्रत्येक वर्ष जनपद में लगने वाले पौधे सही समय पर पानी व देखरेख नहीं मिलने के कारण सूखा ग्रस्त होकर नष्ट हो जाते हैं। प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर ने बताया कि पौधे रखरखाव के नाम पर जनपद में अधिकारियों के द्वारा जो भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है उसकी जांच कर जेल भेजने की मांग को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल वन पर्यावरण जलवायु मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मा. दिनेश नागर ने बताया कि वन जलवायु पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दूसरे प्रदेश की एजेंसी से जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्रधिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव मा. दिनेश नागर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश नागर व परवीन कुमार ने वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार से मुलाकात की।