BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बर्तन भंडार की गाँव खैरपुर गुर्जर में स्थापना

विजन लाइव/ खैरपुर गुर्जर 
गांव खैरपुर गुर्जर में सिद्धबाबा मंदिर में बर्तन भंडार की शुरुआत की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मंदिर में होने वाले भंडारों में प्लास्टिक की प्लेटो, चम्मचों, गिलासों का प्रयोग बंद करना है। इसके विकल्पों के रूप में स्टील की थाली,गिलास,चम्मचों का प्रयोग किया जाना है  एवं मंदिर के प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा । गाँव खैरपुर गुर्जर द्वारा स्वच्छता में सहयोग किया गया ।  इस पहल में  मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के  एचआर हेड  प्रभात विसरवा  द्वारा 200 थाली,200 गिलास एव 200 चम्मचों को सिद्धबाबा मंदिर में दिया गया  तथा कार्यशाला के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों एवं प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में गाँव निवासियों को अवगत कराया गया। 
इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रवीण शर्मा,  गजेंद्र खारी वरिष्ठ एडवोकेट, रमेश प्रधान, ओमवीर प्रधान,  उमेश शर्मा नेताजी ( जिला अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा) , किशन चंद खारी, जगदीश ठेकेदार , महिपाल दादा ,चौधरी प्रेम राज, पंडित भूदेव शर्मा, पंडित देवदत्त शर्मा, चौ करतार फौजी, चौ रामी खारी, श्याम सिंह खारी ,विजेंद्र शर्मा , प्रदीप खारी, ऋषि चौधरी, मोहित खारी ,राहुल शर्मा नेताजी व टीम फीडबैक से आकाश एव टीम एल.इस जी से प्रशांत एवं समस्त गाँव निवासी व युवा टीम ने भाग लिया।