BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चेताया-----------गामा वन के नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने कुत्तों की आवारगर्दी और कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चेताया

 


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चेताया-----------गामा वन के नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने कुत्तों की आवारगर्दी और कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चेताया

नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा

सेक्टर की दूसरी तमाम समस्याओं में सिक्योरिटी, वीकली मार्केट के उचित स्थान, प्रमुख स्थायी मार्केट जगत फार्म में रांग साईड चलने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना आदि सभी कार्य कार्ययोजना बना कर किए जाएंगे और लोगों को वास्तव में लगेगा कि वे एक आदर्श सेक्टर में निवास कर रहे हैंः एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, सेक्टर गामा- वन, ग्रेटर नोएडा

 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा वन के नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बन गए हैं। नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) गामा- वन में कुत्तों की आवारगर्दी और कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चेताया है। इस पहले नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) गामा- वन आरडब्ल्यूए कार्यकारणी में महासचिव पद पर भी रह चुके हैं। नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी ) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए साफ किया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के सेक्टर गामा-वन की समस्याओं के प्रति गंभीर नही है और उदासीन रवैया अपनाए हुए है, अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह लापरवाहीपूर्ण रवैया नही चलने वाला है। उन्होंने कहा कि गामा वन सेक्टर के कम्यूनिटी सेंटरों की हालत रखरखाव के आभाव में दयनीय बनी हुई है।





रखरखाव के नाम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उदासीन बना रहता है जब कि यदि सेक्टर में किसी सिटीजन का कोई समारोह हो तो कई तरह की शर्तो और शुल्क का मकडजाल लाद देता है। उन्होंने कहा कि यदि समारोह का कोई शुल्क लिया जाता है तो फिर कम्यूनिटी सेंटर भी पूरी तरह से चकाचक होने भी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर की दूसरी प्रमुख समस्या कुत्तों की अवारगर्दी बनी हुई है। कुत्ते कटखने भी होते जा रहे हैं और कई सिटीजनंस को ये कुत्ते काट भी चुके हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चाहिए कि इन अवारा कुत्तों के आंतक से सेक्टर को निजात दिलाए, जिसमें टीकाकरण आदि कार्य भी अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सेक्टर की दूसरी तमाम समस्याओं में सिक्योरिटी, वीकली मार्केट के उचित स्थान, प्रमुख स्थायी मार्केट जगत फार्म में रांग साईड चलने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना आदि सभी कार्य कार्ययोजना बना कर किए जाएंगे और लोगों को वास्तव में लगेगा कि वे एक आदर्श सेक्टर में निवास कर रहे हैं।