BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर विकास समिति के सदस्यों ने दादरी के विधायक तेजपाल नागर से मिलकर उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट को लागू करने के लिए दिया ज्ञापन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दादरी के विधायक तेजपाल नागर से मिलकर उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट को लागू करने की माँग की । गौतमबुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया की नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद समेत राज्य के तमाम जिलों में हाउसिंग सोसाइटीज हैं, यह एक राज्यव्यापी इन इमारतो में आने जाने के लिए लिफ्ट और एलिवेटर पर निर्भर रहना पड़ता है। जिसके आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। उत्तर प्रदेश में अभी तक इन लिफ्ट और एलीवेटर से जुड़ी व्यवस्थाओं व संचालन को नियमित करने के लिए कोई कानून उपलब्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित है। दूसरी ओर बिल्डर हाईराइज इमारतों का निर्माण करने के दौरान लिफ्ट लगाता है और दशकों के बाद कब्जा देता है। इसलिए ज्यादातर लिफ्ट पुरानी हो जाती हैं और नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के महासचिव आदित्य अवस्थी ने कहा की इन लिफ्ट की वारंटी और गारंटी समाप्त हो चुकी होती है। हमारे शहरों में हर दूसरे दिन लिफ्ट से जुड़ा कोई ना कोई हादसा हो रहा है। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग विकलांग हुए हैं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग तो लिफ्ट में सवार होने से डरते हैं। आम आदमी में लिफ्ट्स को लेकर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। इस गंभीर विषय को तुरंत संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद से वार्ता करके 'लिफ्ट एंड एस्केलेटर्स बिल' का मसौदा जल्दी से जल्दी तैयार करवाकर राज्य सरकार को भेजा जाए, यह कानून उत्तर प्रदेश विधानसभा में पास करवाया जाए। विधायक तेजपाल नागर ने गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों को आश्वाशन दिलाया है कि वो विधान सभा में लिफ्ट के मुद्दे को गंभीरता से उठायेंगे। 
दादरी विधायक तेजपाल नगर के साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव , अनुज , आदित्य अवस्थी, अमित गिरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।