BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बृजपाल राठी (प्रधान) भाजपा में हुए शामिल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में हुए शामिल


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बृजपाल राठी भाजपा में शामिल हो गए बृजपाल राठी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की इससे पहले उन्होंने गौतमबुद्धनगर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय भाटी से भाजपा की सदस्यता ली बृजपाल राठी जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और सपा में उनकी अलग पहचान थी वह गौतमबुद्धनगर में 5 बार समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे व तीन बार जिला प्रवक्ता रहे इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा फर्स्ट के 6 साल तक निर्विरोध अध्यक्ष रहे व बुलंदशहर के अख्तियारपुर गांव से वह निर्विरोध प्रधान चुने गए। बृजपाल राठी समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव राकेश यादव के नजदीकी माने जाते हैं उन्होंने मंगलवार को सपा छोड़कर भाजपा मैं शामिल होने की घोषणा की भाजपा में शामिल होने के बाद बृजपाल राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित में काम कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ मिल रहा है जिस कारण कोई भी पार्टी भाजपा के सामने नहीं टिक पा रही है जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।