BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कांग्रेस पार्टी को अगर बीजेपी को हराना है, तो टीवी डिबेट में जाना बंद कर दे-------

चौधरी शौकत अली चेची
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक  14 राज्य 135 दिन 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा चली, दर्जनों इंटरव्यू तथा अनेक रैलिया,सभा की देश में जनता के  मूलभूत समस्याओं तथा अधिकारों के मुद्दे सुर्खियों मे रहे। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं, सुर्खियों में रहा। कुल मिलाकर असल बात यह है विरोधी कुछ भी कहे ,लेकिन भारत जोड़ो यात्रा  सफल नजर आती है और कांग्रेस पार्टी को तथा राहुल गांधी को मजबूती का संदेश दिया है। देश में बहुत सारी यात्राएं हुई ,अंग्रेजी हुकूमत में भी यात्राएं हुई, सभी सफल रही, लेकिन राहुल गांधी की  यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई । मुख्य बिंदु यह भी है राहुल गांधी  की यात्रा के समय भाषणों तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनगर का भाषण करोड़ों देशवासियों के दिल को छू गया,  जनता के बीच अच्छा  संदेश दिया है । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  के शहीद दिवस के समय भारत जोड़ो यात्रा का समापन विपक्षी पार्टियों के लिए एक संदेश दिया, जिसमें 23 पार्टियों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से निमंत्रण दिया गया था, लेकिन लगभग 8 पार्टियां शामिल हुई। जनता इस पर विचार जरूर करेगी कि जो पार्टियां बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ हैं और बीजेपी को सत्ता से हटाना चाहती हैं तो कांग्रेस की तरफ से निमंत्रण दिए जाने पर क्यों शामिल नहीं हुई। 
 बुद्धिजीवी लोग भली-भांति इन सभी बातों को समझ रहे हैं लेकिन अंधभक्त बुद्धिहीन तथा गोदी मीडिया को कोई परवाह नहीं है। असल सवाल यही है बीजेपी को केवल सत्ता से बेदखल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है । बशर्ते कांग्रेस पार्टी को 10 कदम आगे चलना पड़ेगा, क्योंकि झूठ गुमराह नफरत देश में बगैर पैरों के सरपट दौड़ रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन सैकड़ों ऐसे अनाप-शनाप कानून बनाकर देश और जनता को बर्बाद कर दिया। देश पर 3 गुना कर्ज हो गया। लगभग 45 करोड लोगों ने रोजगार की आस छोड़ दी। लोगों के दिमाग में जाति धर्म की नफरत भरकर अपने उद्योग पतियों को मालामाल कर, खुद मालामाल हो गए । जनता के बुरे दिन बीजेपी  और अपने मित्रों के अच्छे दिन आ गए। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी को समझना पड़ेगा कि देश में आरएसएस और बीजेपी के कितने पदाधिकारी हैं उसी हिसाब से कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने के लिए या बीजेपी की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर गली मोहल्ले जिले नगर शहर आदि में हर जाति धर्म का एक नेता या पदाधिकारी खड़ा करना होगा और कांग्रेस पार्टी के झंडे बैनर हर जगह लगाने या दिखाने होंगे। (कांग्रेस) पार्टी संविधान में संशोधन कर पदाधिकारियों की संख्या तीन गुनी बढ़ानी होगी तथा जमीनी स्तर के बुद्धिजीवी लोगों को प्राथमिकता देकर सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा लेना होगा। कांग्रेस पार्टी यह न भूलें देश की लगभग 80% जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान और दुखी है ।  देश में बीजेपी सबसे अमीर पार्टी बन चुकी है। पैसे का खेल निराला है लेकिन एकजुटता हर ताकत को कमजोर बना देती है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को लगातार संघर्ष करना होगा और हाईकमान के लोकप्रिय नेता को सूझबूझ के साथ हर जिले में कम से कम 10 पदाधिकारियों के दरवाजे पर पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाना होगा। बीजेपी को हराना नामुमकिन नहीं है, बशर्ते संघर्ष की जरूरत है। बीजेपी के पास केवल मोदी जी चेहरा हैं और मोदी जी की एक भी बात बुद्धिजीवी और जागरूक लोगों को पसंद नहीं ,  कारगर भी नहीं है । बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही है, जो सालों बाद आई है तथा हिंडनवर्ग के 88 सवाल बड़ा गड़बड़झाला है और  अदानी के 413 पन्ने के सवाल को नकारते हुए हिंडनबर्ग ने कहा है भारत को सिलसिलेवार तरीके से लूटने के बाद अदानी ने अब तिरंगा ओढ़ लिया। 23- 24 का बजट पेश होने वाला है, झूठे खोखले आकर्षित लच्छेदार भाषण और आंकड़े दिए जाएंगे। विपक्षी देखते रह जाएंगे , बुद्धिहीन लोग खुश होकर अपनी बर्बादी की तालियां बजाएंगे। कई परिस्थिति को देखते हुए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ने का संदेश दे रही है । जनता कह रही है देश में बीजेपी राष्ट्रवादी तथा हिंदूवादी पार्टी नहीं है, केवल सत्तावादी पार्टी है जो लोगों को मूर्ख बनाकर देश और जनता को बर्बाद कर रही है । जनता यह भी चाहती है लोकसभा तथा विधानसभा राज्यसभा मे बहस अच्छी लगती है । कांग्रेस पार्टी को अगर बीजेपी को हराना है तो टीवी डिबेट में जाना बंद कर दे ,क्योंकि कई एंगल से टीवी डिबेट में बीजेपी को ही लाभ मिलता है।  देश में बुद्धिहीन लोगों की संख्या टीवी डिबेट से ज्यादा बन जाती है। क्योंकि  लोग झूठ को सच मान लेते हैं और सच को झूठ मान लेते हैं  सच्चाई से कोसों दूर बीजेपी को वोट और सपोर्ट करके देश और जनता को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं । सर्प निकलने पर लकीर पीटते रह जाते हैं  वाली बात हो रही है। कश्मीर लाल चौक आज भी सुरक्षित नहीं है  मोदी सरकार  अमित शाह का ग्रह मंत्रालय  देश को आज़ादी के साथ  भयमुक्त कश्मीर खासकर लालचौक देने में नाकामयाब साबित हुआ है। कश्मीर राज्य है , कश्मीर आज़ाद है , कश्मीर सुरक्षित है , कश्मीर फाइल्स  की पोल पट्टी के बाद  किसकी वजह से कश्मीर की फ़िज़ां बिगड़ी , हिंसा मारकाट ,गोलीबारी , आंदोलन  सब चल ही रहे हैं । जंतर मंतर पर कश्मीरियों के विरोध आंदोलन होते रहते हैं । मीडिया द्वारा दिखाया नहीं जा रहा, लगभग 20 हजार कश्मीरी लोग जेलों में बंद सजा काट रहे हैं। हमारे सुरक्षा बल  बढ़ी बाहदुरी से अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा पर  प्रति दिन न्योछावर हो रहे है फिर भी कहाँ गड़बड़ी है , जो 35a 370  हटने सुरक्षा बलों  की कढ़ी चौकसी , सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी आज कश्मीर लालचौक को आम आदमी के लिए सुरक्षित घोषित नहीं कर पा रहे हैं ।  राहुल गाँधी  कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा के वक़्त कश्मीर के लालचौक पर , महात्मा गाँधी के शहीद दिवस पर , तिरंगा फहराने का कार्यक्रम रखा , सुरक्षा की क्या मजबूरी थी , सुरक्षा कर्मियों की क्या कमी थी , क्या आंतरिक इन्फॉर्मेशन थी , यह तो  सुरक्षा बल जाने , केंद्र सरकार जाने ,लेकिन यह तय हो गया के , कुछ गड़बड़ अभी भी है लोग असुरक्षित हैं कश्मीर का मैसेज अगर पूरे देश में चला जाए बीजेपी के लिए बहुत बड़ी हानि होना लाजमी है हजारों कानून देश जनता की बर्बादी के लिए बीजेपी ने सत्ता में बैठकर बनाए और हजारों  संस्थाओं के नाम बदले लगभग 60% सरकारी संस्थाओं को गिरवी रख दिया जनता को बताने के लिए बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो संजीवनी का काम करेंगे बशर्ते ठोस रणनीति की जरूरत है इन सभी बातों पर कांग्रेस पार्टी कितना संज्ञान में लाएगी यह तो उनकी सोच पर निर्भर है लेकिन यह सच है बीजेपी को आसानी से सत्ता से बेदखल नहीं किया जा सकता है।
लेखक:--  चौधरी शौकत अली किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष है।