BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में शहीद दिवस मनाया गया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा
में मनाया गया शहीद दिवस (Martyr’s Day)। 
शहीद दिवस उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है,जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाषण और वार्ता आदि का आयोजन किया जाता है। स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आज दिनांक ३०  जनवरी २०२३  को  शहीद दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल  के कुशल नेतृत्व में  अभिभावकों सहित बड़े शिद्दत  के साथ शहीद दिवस मनाया गया। छात्रों ने वैषणव जन तो , रघुपति राघव राजा राम जैसे देशभक्ति पर गानों पर  अपनी प्रस्तुति दी और उसके बाद दो मिनट का मौन भी रखा गया। रेनू सहगल  ने छात्रों को कहा कि आप आने वाले भविष्य हैं और एक ईमानदार ,जिम्मेदार नागरिक के रूप अपने जीवन को नियंत्रित कर देश की सेवा करें। जय हिन्द।