BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी खबर:-- सनातनी गुरू धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला कोर्ट पहुंचा


समाज सेविका और श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की महासचिव ममता तिवारी ने  गुरू धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया 

ममता तिवारी पत्नी महेन्द्र पाल तिवारी, निवासी फ्लैट नं0-बी-907, मिगशन सोसायटी, थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर की ओर से विपक्षी श्याम मानव, निवासी-डी-1004, पैवल्स-2, सीरियल नं0-270, बिहाइंड डी०एस०के० टोयोटा शोरूम, बावधान, पुणे, महाराष्ट्र - 411021 के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया है: महासचिव ममता तिवारी की ओर से एडवोकेट राजकुमार नागर और सुश्री वंदना राणा
 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर 

हिन्दू धर्म के धार्मिक सनातनी गुरू धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला गौतमबुद्धनगर कोर्ट तक जा पहुंचा है।  अखिल भारतीय अंथ विश्वास उन्मूलन सेवा समिति नागपुर, महाराष्ट्र के संस्थापक व अध्यक्ष श्री श्याम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया है। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की महासचिव ममता तिवारी ने हिन्दू धर्म के धार्मिक सनातनी गुरू धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर  अखिल भारतीय अंथ विश्वास उन्मूलन सेवा समिति नागपुर, महाराष्ट्र के संस्थापक व अध्यक्ष श्री श्याम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने किए जाने की मांग की है। समाज सेविका और श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की महासचिव ममता तिवारी की ओर से एडवोकेट राजकुमार नागर और सुश्री वंदना राणा ने न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, गौतमबुद्धनगर के यहा मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर  धारा  156/3) सीआर०पी०सी० के तहत एक प्रार्थना पत्र  प्रस्तुत किया है। ममता तिवारी के वकील राजकुमार नागर ने "विजन लाइव" डिजिटल मीडिया को बताया कि ममता तिवारी पत्नी महेन्द्र पाल तिवारी, निवासी फ्लैट नं0-बी-907,
मिगशन सोसायटी, थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर की ओर से विपक्षी श्याम मानव, निवासी-डी-1004, पैवल्स-2, सीरियल नं0-270, बिहाइंड डी०एस०के० टोयोटा शोरूम, बावधान, पुणे, महाराष्ट्र - 411021 के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि ममता तिवारी पत्नी महेन्द्र पाल तिवारी, निवासी फ्लैट नं0-बी-907, मिगशन सोसायटी, थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर  जन्म व कर्म से हिन्दू रही है। दिनांक 22.01.2023 को दिन में करीब 12 बजे वे अपने घर पर धार्मिक यू-ट्यूब चैनल देख रही थी, तभी उन्होंने देखा कि  हिन्दू धर्म के धार्मिक सनातनी गुरू श्री धीरेन्द्र शास्त्री के विषय में अखिल भारतीय अंथ विश्वास उन्मूलन सेवा समिति नागपुर, महाराष्ट्र के संस्थापक व अध्यक्ष श्री श्याम मानव ||निवासी-डी-1004, पैवल्स-2, सीरियल नं0-270, बिहाइंड डी०एस०के० टोयोटा शोरूम, बावधान, पुणे, महाराष्ट्र- 411021, दिव्य शक्तियों के सम्बन्ध में ठगी का आरोप लगा रहे है। उन्हें अपने सनातनी गुरू के सम्बन्ध में इस तरह की बेबुनियादी व अपमानजनक बातों को सुनकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची । सनातनी धर्मगुरू श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी पर जो श्रीराम कथा के माध्यम से हिन्दू धर्म का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। उनके विषय में अपमानजनक बातें सुनकर उनकी धार्मिक भावनायें आहत हुई है। श्रीराम हम हिन्दू सनातनियों के आदर्श है।  सभी सनातनी हिन्दुओं के श्रीराम भगवान है। श्रीराम की कथा कहने वाले व श्रीराम के विषय में प्रचार व प्रसार करने वाले व्यक्ति में हम सनातनी हिन्दू श्रीराम की छवि देखते है। श्री श्याम मानव ने हमारे सनातनी गुरुः श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का अपमान करके हमारे भगवान श्रीराम के प्रति मेरी धार्मिक आस्था का भी अपमान किया है, क्योंकि भगवान की पूजा सनातनी किसी व्यक्ति या मूर्ति के माध्यम से ही करते है, जिससे मेरी धार्मिक भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 25.01.2023 को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, व थानाध्यक्ष थाना सूरजपुर को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित की थी, जिसमें उक्त थाना हाजा की द्वारा विपक्षी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी।अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष थाना  सूरजपुर को आदेशित किया जाये कि वह श्याम मानव संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय अंध विश्वास उन्मूलन समिति के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।