BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

समसारा विद्यालय में मना शानदार गणतंत्र दिवस समारोह

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
सभी भारतीयों के लिए यह दिन खास है और भावी भविष्य का निर्माण करने वाले विद्यालयों के लिए इस दिन की महत्ता और भी अधिक  बढ़ जाती है।  यह दिन हमारे लोकतंत्र की गरिमा को दर्शाता है । समसारा विद्यालय में गणतंत्र दिवस का शानदार समारोह मनाया गया। जिसमें समस्त समसारा परिवार शामिल हुआ। इस अवसर पर  कक्षा छठी से लेकर कक्षा आठवीं  तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एयर कमोडोर कार्तिकेय काले। इस समारोह में समसारा विद्यालय की बोर्ड ऑफ मेंबर डॉक्टर अमीना अमानत  भी शामिल रही।                          गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडा आरोहण के साथ हुयी  जिसके पश्चात् राष्ट्रीय गान द्वारा देश के गौरव को हमेशा ऊँचा रखने की प्रतिज्ञा की गयी।  इस अवसर पर  विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें बताई तथा देश पर मर मिटने का सन्देश देते हुए एक समूह गान पेश किया गया और देशभक्ति के भाव से ओत - प्रोत एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एयर कमोडोर कार्तिकेय काले  ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता समझाई । उन्होंने राष्ट्र और राज्य के बीच का फर्क बताया और साथ ही विद्यार्थियों को सफलता के शीर्ष तक पहुंचने के लिए ज्ञान, साहस और चरित्र की अहमियत बताई।  इस समारोह में समसारा विद्यालय की बोर्ड ऑफ मेंबर डॉक्टर अमीना अमानत ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने के लिए प्रेरित किया और बताया कि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी किया जा सकता है,जब हम स्वयं को समाज का एक अच्छा नागरिक बनाएं और समाज को आगे बढ़ाएं। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय  ने  सभी  को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी को समाज का जागरूक नागरिक बनने की सीख  दी ।