विजन लाइव/ ग़ाज़ियाबाद
ज्योति सेवा न्यास द्वारा आयोजित सम्पूर्ण गीता गायन प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद के 20 विद्यालयों ने भाग लिया। अंतर विद्यालय गीता गायन प्रतियोगिता में उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स ने प्रथम, महर्षि दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर ने दूसरा, डीपीएस पब्लिक स्कूल मेरठ रोड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में न्यास के संरक्षक राकेश , चिन्मय मिशन की संचालिका परिणीति चैतन्य (अम्मा जी), वागिश दिनकर , डॉ राम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विपिन राठी द्वारा किया गया।