BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गणतंत्र दिवस 2023 व होमगार्ड्स विभाग का हीरक जयंती का भव्य आयोजन किया गया


विजन लाइव /गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय पर गणतंत्र दिवस 2023 व होमगार्ड्स विभाग का हीरक जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण किया गया व मिष्ठान वितरण किया गया , जिसकी अध्यक्ष्ता मंडलीय कमांडेंट मेरठ मंडल मेरठ  गिरिराज सिंह ने की। कार्यक्रम सयोजक  वेदपाल सिंह चपराना जिला कमांडेंट होमगार्ड्स गौतमबुद्धनगर रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलम्पियन कोच कैप्टन श्री अमरीश अधाना  (ओलम्पिक में भाले में गोल्ड मेडल प्राप्त नीरज चोपड़ा के कोच ) रहे। विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर , जिला विद्यालय निरीक्षक  डॉ  धर्मवीर सिंह , जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई , मानव कल्याण सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती ललिता चौधरी ,डी जी सी क्राइम ब्रह्म सिंह भाटी ,विशेष लोक अभियोजक पोक्सो नीटू विश्नोई  , बार काउन्सिल के अध्यक्ष  प्रवेन्द्र भाटी ,गुर्जर महोत्स्व फरीदाबाद 2022 की सांस्कृतिक विंग की कमांडर श्रीमती सविता खटाना, ,श्रीमती शशि लोहमोड़  ,सविता नागर  ,सविता भाटी, ,खेलो इण्डिया की हॉकी कोच श्रीमती स्वेता चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही , इस अवसर पर मानव कल्याण सोसायटी द्वारा होमगार्ड्स को प्रारम्भिक चिकित्सा का  प्रशिक्षण दिया गया व होमगार्ड्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे शुगर, ब्लडप्रेशर ,खून की जांच ,आँखों की जांच ,हड्डियों की जांच व् जनरल चेकअप किया गया। जनपद में आवासित सेवानिवृत अवैतनिक व् वैतनिक अधिकारियो व् कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करके सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व् पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया , नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी  जयंती पर दिनाक 23 जनवरी  को जनपद में बेस्ट टर्न आउट प्रतियोगिता व दिनांक  24 जनवरी को उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस पर पुरुष होमगार्ड्स की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता व् महिला होमगार्ड्स की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व् तृतीय स्थान पाने वाले व प्रतिभाग करने वाले जवानो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करके जलपान व भोजन कराया गया।