विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
Upsida, Site C में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कई सम्मानित कवियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर Site C Housing सेक्टर के RWA पदाधिकारियों और समस्त सेक्टरवासियों में काफी उत्साह देखा गया । कार्यक्रम का संचालन कुमार आदित्य व व्यवस्थापक दुर्गेश त्रिपाठी "प्रयागी" का रहा। कवि सम्मेलन में साहित्य चंचल, मनोज चौहान, पूनम मिश्रा, नंदिनी श्रीवास्तव, अजय मिश्रा , विनय विक्रम सिंह, डॉ इला आदि कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं पेश की। सेक्टर RWA अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर आसपास की अन्य सोसायटियों के लोग भी सम्मिलित रहे।