विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी के उपलक्षय नन्हक फाउंडेशन ने देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा का ध्वजारोहण एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया। बता दें कि ये फाउंडेशन जरूरतमंदों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। नन्हक फाउंडेशन की संस्थापक साधना सिन्हा ने बताया कि संस्था समय-समय पर त्योहार व राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ईन बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी क्रम में आज गणतन्त्र दिवस समारोह व सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया ,जो बच्चों में धर्म के साथ साथ राष्ट्र सर्वोपरि ईसकी सीख देता है । मुख्य अतिथि के रूप में APRC health के CMO शहर के जानेमाने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रविन्द्र कुमार ने झंडारोहण किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत माँ शारदे की विधिवत पूजा अर्चना की गई| बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित कविता, गीत् और नृत्य पेश कर जहा एक ओर देश भक्ति का समां बांध दिया, वही माँ सरस्वरती की स्तुति पर नृत्य कर बच्चों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर नन्हक फाउंडेशन के सदस्य व पत्रकार रोहित प्रियदर्शन ने बच्चों और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। इस मौके पर साधना सिन्हा, संजय सिन्हा, विकास सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, सोनी सक्सेना आर. के. सिंह,,ज्योति सिंह, शशि कौशिक सत्य मोहन सक्सेना मनीष सक्सेना रंजन पाल सिंह प्रवेश यादव अर्चना राघव अर्पण श्रीवास्तव, के अतिरिक्त 60 बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे मौजूद रहे।