BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023, में रिकॉर्ड तोड़ 6,36,743 दर्शकों ने हिस्सा लिया



मारुति सुजकी  अशोक लेलैंड, टोयोटा, हुंडई, जॉय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बेनेली की- वे, एमजी मोटर्स, BYD इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, किया इंडिया लिमिटेड, मैटर मोटर वर्क्स, मोटो वोल्ट मोबिलिटी, मेटा e-mobility प्राइवेट लिमिटेड, ओमेगा सैकी प्राइवेट लिमिटेड, एसएमएल इसुजु लिमिटेड, सन मोबिलिटी, टाटा मोटर्स लिमिटेड, ट्राॅक मोटर्स लिमिटेड दर्जनों कंपनियों ने शिरकत की और अपने न्यू मॉडल लॉन्च किए
होंडा, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू ,जैगुआर, जीप , महिंद्रा एंड महिंद्रा जेसी दर्जनों नामी कंपनियों ने भी ऑटो एक्सपो 2023 से दूरी बनाए रखी
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर ग्रेटर नोएडा में चल रहा ऑटो एक्सपो, दि मोटर शो- 2023, सफलतापूर्वक बुधवार को आज संपन्न हो गया है। ऑटो एक्सपो, दी मोटर शो 2023, 13 जनवरी 2023  से जनता के लिए खोला गया था। जबकि 11 और 12 जनवरी को मीडिया के लिए विशेष तौर से रखा गया था। इस दौरान ऑटो कंपनियों की ओर से एक से बढ़कर एक न्यू मॉडल लांच किए गए। इस बार ऑटो एक्सपो, दी मोटर शो 2023, में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का खासा बोलबाला रहा। ऑटो एक्सपो ,दी मोटर शो 2023 की आयोजक संस्था सोसाइटी इंडियन ऑटोमोबाइल्स ऑफ मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक   “ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023 का आज 18 जनवरी 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। शो में 6,36,743 दर्शकों ने हिस्सा लिया, जो ऑटो एक्सपो में अब तक का सबसे अधिक दर्शक है। शो सस्टेनेबल मोबिलिटी और डीकार्बोनाइजेशन के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिसमें सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाली 5 विशिष्ट पहलों ‘सुरक्षित सफर’ पर जोर दिया गया; जैव ईंधन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ‘जैविक पहल’; वाहनों के विद्युतीकरण पर केंद्रित ‘विद्युतीकरण’; वाहनों के पुनर्चक्रण पर केंद्रित ‘चक्रियत’ और गैस गतिशीलता पर केंद्रित ‘गैस गतिशिल्ता’। इस बार ऑटो एक्सपो-2023 मे मारुति सुजकी  अशोक लेलैंड, टोयोटा, हुंडई, जॉय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बेनेली की- वे, एमजी मोटर्स, BYD इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, किया इंडिया लिमिटेड, मैटर मोटर वर्क्स, मोटो वोल्ट मोबिलिटी, मेटा e-mobility प्राइवेट लिमिटेड, ओमेगा सैकी प्राइवेट लिमिटेड, एसएमएल इसुजु लिमिटेड, सन मोबिलिटी, टाटा मोटर्स लिमिटेड, ट्राॅक मोटर्स लिमिटेड दर्जनों कंपनियों ने शिरकत की और अपने न्यू मॉडल लॉन्च किए। लॉन्च किए इन न्यू मॉडल्स में इलेक्ट्रिक बस, कार, बाइक, स्कूटी, थ्री व्हीलर ,फोर व्हीलर, ऑटो खास आकर्षण का केंद्र रहे। जबकि इस बार बाइक की कई बड़ी कंपनियां ऑटो एक्सपो से दूर रहे। पिछली बार संपन्न हुए ऑटो एक्सपो वर्ष 2018 में हीरो और यामाह जैसी दर्जनों बाइक की कंपनियों ने शिरकत की थी। इस बार बाइक की कई बड़ी नामी कंपनियां ऑटो एक्सपो से नदारद दिखाई दी। वही होंडा, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू ,जैगुआर, जीप फूड महिंद्रा एंड महिंद्रा जेसी दर्जनों नामी कंपनियों ने भी ऑटो एक्सपो 2023 से दूरी बनाए रखी। इस बार यहां आई हुई ज्यादातर छोटी मोटी कंपनियां ऐसी भी रहे जिनमें स्टार्टअप का भी खासा बोलबाला देखा गया। कुल मिलाकर इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में 11 जनवरी 2023 से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो, दी मोटर शो 2023 सफलतापूर्वक 18 जनवरी 2023 को संपन्न हो गया। ऑटो एक्स दी मोटर शो के अंतिम दिन बुधवार को भी भारी भीड़ देखी गई। ऑटो एक्सपो ,दी मोटर शो 2023 की आयोजक संस्था सोसाइटी इंडियन ऑटोमोबाइल्स ऑफ मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक   “ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023 का आज 18 जनवरी 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। शो में 6,36,743 दर्शकों ने हिस्सा लिया, जो ऑटो एक्सपो में अब तक का सबसे अधिक दर्शक है