लापरवाही के चलते हुए जच्चा की मौत :---- डिलवरी के दौरान महिला मौत को लेकर हंगामा
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में महिला की डिलवरी के दौरान मौत हो गई। गुस्साए हुए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुए जच्चा की मौत हुई है। परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, पुलिस मौके पर हैं। ग्रेटर नोएडा शहर कें स्वर्णनगरी सेक्टर स्थित कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है। स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार दनकौर क्षेत्र के रोशनपुर गांव की रहने वाली 23 वर्षीय मनीषा की शादी गाजियाबाद के दुहाई के रहने वाले तरुण के साथ हुई थी।
तरुण ने बताया कि मनीषा गर्भवती थी। प्रसव के लिए उसे 2 दिसंबर की रात ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि प्रसव के बाद से ही उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगीं । उसने इस बाबत डॉक्टरों से कई बार कहा, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच, मनीषा की तबीयत बिगड़ती गई । आखिर, तीन दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। तरुण का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। वहां काफी भीड़ जमा हो गई।