BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को लेकर नारायण पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अभियान चलाया

विजन लाइव/ यीडा सिटी 
सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों को लेकर नारायण पब्लिक स्कूल की छात्रों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को रबूपुरा गोल चक्कर पर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को लेकर नारायण पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अभियान चलाया और नियमों का पालन करने के प्रति अनुरोध करते हुए शपथ भी दिलाई। इस दौरान थाना रबूपुरा के थाना अध्यक्ष,  सुरेंद्र सिंह सीनियर साइंटिस्ट  व प्रिंसिपल श्रीमती  राज लता सिंह व कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद रहे। नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन अत्यंत जरूरी है ऐसा होने पर हम खुद भी सुरक्षित रहते हैं और दूसरे सड़क पर चलने वाले भी सुरक्षित रहते हैं।
 प्रिंसिपल श्रीमती राज लता सिंह ने कहा कि नारायण पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सड़क के नियमों का यदि पालन किया जाएगा तो के तरीके दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है यह हम सब की जिम्मेवारी है।