BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पुलिस को मिली कामयाबी:----- थाना कासना कोतवाली पुलिस पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह मेहरबान


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
थाना कासना कोतवाली पुलिस पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह मेहरबान हो गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना कासना पुलिस को 10 हजार रुपए इनाम स्वरूप भेंट किए हैं। थाना कासना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 13.12.2022 को लुटेरे बदमाश एशियन पेंट कम्पनी के पास से वादी का मोबाइल फोन छीन कर भागने लगे। पीडित द्वारा तत्काल सूचना थाना कासना पुलिस को दी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास करते हुये सघन तलाशी शुरू कर दी गयी तथा जगह जगह बैरियर लगाकर चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान एक जगह बैरियर पर पुलिस को देखकर बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया जाने लगा। पुलिस द्वारा बदमाशों का बहादुरी के साथ पीछा किया गया जिन्हे गेट नम्बर 05 साइट 5 से 02 लुटेरे बदमाशों को लूट के मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा  इनाम स्वरूप 10,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया है।