वर्तमान चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी समेत टिकट दौड़ में लगे कई दावेदार हुए बाहर
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडानगर निकाय चुनाव 2022 के लिए चेयरमैन पद की आरक्षण सूची जारी होते ही चुनावी समीकरण बिठाने शुरू कर दिए गए हैं। इस बार जिले की दनकौर नगर पंचायत की चेयरमैन सीट एससी के लिए रिजर्व हो जाने से समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। वर्तमान चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी समेत टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं ज्यादातर लोग चुनाव मैदान से बाहर हो चुके हैं। एससी में सीट चले जाने के बाद ताजा समीकरणों पर गौर करें तो पूर्व चेयरमैन और उनके पुत्र आमने सामने हो सकते हैं। साथ में एक नगर वार्ड सभासद और पूर्व सभासद पत्नी भी चुनाव मैदान में डट गए हैं। सपा से पूर्व चेयरमैन राजवती देवी ने हाल ही में पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था। पूर्व चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र दीपक सिंह खुद भी चुनाव मैदान में कूद सकते हैं। पूर्व चेयरमैन राजवती देवी और उनके पुत्र दीपक सिंह भाजपा से टिकट की लाइन मैं आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर नगर सभासद ललित कुमार और पूर्व सभासद उनकी पत्नी रेखा देवी ने भी बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
भाजपा से टिकट की दौड़ में सभासद ललित कुमार और उनकी धर्मपत्नी पूर्व सभासद रेखा देवी भी मैदान में डट गई हैं। चूकि वर्तमान चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी चुनाव से बाहर हो चुके हैं और ललित कुमार सभासद चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी के सबसे भरोसेमंद माने जा रहे हैं। इसलिए सभासद ललित कुमार का पलड़ा भी कम भारी नहीं है। वही दूसरी ओर पूर्व चेयरमैन श्रीमती रोशनी देवी के पुत्र हरीश कुमार ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। श्रीमती रोशनी देवी बसपा के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव जीती थी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पूर्व चेयरमैन रोशनी देवी के पुत्र हरीश कुमार बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में कूदेंगे। इनके अलावा और भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूदेंगे । कुल मिलाकर दनकौर शहर में इस बार भी सीट एससी में रिजर्व होने के नाते चुनावी मुकाबला रोचक होगा।