BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खुली लापरवाही:---- फ्लैट का पजेशन नहीं दिया जा रहा

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खुली लापरवाही सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सन 2011 में निर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए सेक्टर XU 3 में 35.96  मीटर का फ्लैट आवंटित किया था और प्राधिकरण  से निर्गत किये गए पेमेंट प्लान  BHS 14/Alt/ 2011/146 दिनांक 15/06/2011 के आधार पर जुलाई  2022 तक भुगतान नियमित किया गया है | जबकि फ्लैट का पजेशन कब्ज़ा  2016 में दिया जाना था,  लेकिन 2020 तक अथॉरिटी फ्लैट नहीं बना पाई,उसके बदले में उसी सेक्टर में दूसरा फ्लैट दे दिया और साथ ही अतिरिक्त  ₹255000 की कन्ट्रक्शन  कॉस्ट तथा अन्य धनराशि  बढ़ा  करके नया  पेमेंट प्लान दे दिया। आवंटी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में वर्ष 2022 से अनेक बार अधिकारियो से मिला हूँ ,अनेके पत्राचार किये है ;आर. टी. आइ. भी दायर की है ,दिनांक 16 अप्रैल 2021 को लीगल नोटिस भी दिया, जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक  30  जून  2022,  03 अक्टूबर  2022 और 13 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज की गयी , मगर आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया है | 

उन्होंने बताया कि आज 13 दिसंबर 2022 को मंगल दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के लिए प्राधिकरण में भी गया, लेकिन अधिकारियों के न होने से 12 बजे तक जनसुनवाई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई और  शिकायत पत्र प्राधिकरण के डाक विभाग में जमा करा  दिया गया है | इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से मनमानी कर रहा है और समस्या का कोई हल नहीं  है, जबकि नियम विरुद्ध धनराशि पर  प्रत्येक दिन  14 प्रतिशत के  हिसाब से पेनल्टी  लगाकर वसूली को तत्पर है | ये मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक शोषण है।  उन्होंने मांग की है कि इस पर गंभीरता से कार्यवाही और जाँच होनी चाहिए |