विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन में , NANHAK FOUNDATION द्वारा पिछले कई वर्षों से संचालित BEGINNING मिशन एजुकेशन सेंटर मे सर्वांगीण शिक्षा
प्राप्त कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद बच्चों को शीत कवच मिल गया है। नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर स्वयं अपनी हाथों सभी 60 बच्चों को स्वेटर, प्रदान किया एवं बच्चों से बड़ी प्यारी -प्यारी एवं ज्ञानवर्धक बातें की और उनकी हौसला अफजाई की। ननहक फाउंडेशन एवं टीम फाउंडर साधना सिन्हा ने बताया कि हम श्री अशोक श्रीवास्तव जी एवं नवरत्न फाउंडेशन की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं ,उनके प्यार ,सहयोग एवं गजब की हौसला अफजाई का। साथ ही आशा एवं आग्रह करते हैं कि आपका आशीर्वाद इन बच्चों को हमेशा मिलता रहे।