मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर की आदर्श विहार सोसाइटी में बुनियादी सुविधाएं दिलाने की मांग की गई है। आदर्श विहार सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद प्रधान ने एक पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को लिखा है। साथ ही पत्र के जरिए फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस ग्रेटर नोएडा को भी अवगत कराया गया है कि आदर्श विहार सोसाइटी में टूटी हुई सड़कें गंदगी से लवरेज नालियां और स्ट्रीट लाइट की बदहाल हालत के चलते लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। इसलिए इस तरह की तमाम बुनियादी सुविधाएं दिलाते हुए आदर्श विहार सोसाइटी का समुचित विकास भी कराया जाना चाहिए। आदर्श विहार सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद प्रधान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को पत्र में यह भी अवगत कराया है कि आदर्श विहार सोसाइटी (जानता फ्लैट चाई-४ ग्रेटर नोएडा में बहुत सारी समस्या से सोसाइटी निवासी परेशान है। सोसाइटी की बिल्डिंग गिरने की कागर पर है। पानी की लीकेज से बिल्डिंग की छत कमजोर होती जा रही है जब से जानता फ्लैट प्राधिकरण द्वारा सोपे गये हैं उस समय से लेकर आज तक बिल्डिंग को पेंट नही किया गया है। सभी बिल्डिंग की दीवारे काली हो गयी है, सोसाइटी की सड़के टूटी हुई और जगह- जगह गड्डे है और उन गड्डो में बेहद पानी भरा रहता है, जिसकी वजह से हर तरफ गंदगी फैली रहती हैं । अथॉरिटी से कभी कोई कर्मचारी साफ सफाई के लिए नही आते हैं, सोसाइटी के सीवर लाइन भी खराब हो चुकी है । सीवर के ढक्कन चौक हुए पड़े है, इस तरह की काफी सारी समस्याओ से सोसाइटी निवासी परेशान रहते है। पहले भी कई बार इस समस्या के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय को दिए जा चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई । इसीलिए अनुरोध है कि उच्च अधिकारियों द्वारा आदर्श विहार सोसाइटी का दौरा करा कर इसकी जांच कराये और बुनियादी सुविधा दिलाते हुए समुचित विकास कराया जाना चाहिए। पत्र के जरिए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद प्रधान फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और महासचिव दीपक भाटी को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।