विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
नाॅलेज पार्क दो स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने अपने एमबीए तथा आईएमबीए स्टूडेंट्स को" याकुल्ट इंडिया" कम्पनी का इंडस्ट्रियल विजिट कराया।. इस विजिट मे लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. विजिट के कोआर्डिनेटर तथा विभाग क अकेडमिक हैड डा. राजकमल उपाध्याय ने विद्यार्थियों को कम्पनी के वर्क प्रोफाइल से अवगत कराया और कहा कि इस विजिट का उद्देश्य विधार्थियों को उनके फील्ड संबंधी प्रेक्टिकल नालेज देने के लिए है। याकुल्ट इंडिया कम्पनी के क्वालिटी तथा एश्योरंस विभाग की मैनेजर मिस स्वाति यादव ने बताया कि यह जापानी कम्पनी है और इसकी शुरुआत २००8 में हुई थी और उन्होंने स्टूडेंट्स को आपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बताया।
कंपनी के एचआर हेड ने छात्रों को कारपोरेट सेक्टर में होने वाले रिक्रूटमेंट और ग्रिवांस जैसे दो विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। संस्थान के निदेशक डा. डी.बी. सिंह ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हे इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है, इस प्रकार के विजिट से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढता है।