BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सफाईगिरी का चढ़ा रंग:------ सेक्टर अल्फा वन में चलाया गया सफाईगिरी अभियान

-गीले व सूखे कूड़े को अलग रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की 
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सफाईगिरी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 17 दिसंबर को सेक्टर अल्फा वन में सफाईगिरी अभियान चलाया गया। प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत ने सुबह करीब 10 बजे सेक्टर अल्फा 1 सेक्टर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वच्छता में ग्रेटर नोएडा को अलग मुकाम दिलाने के लिए सभी निवासियों से सहयोग मांगा।प्राधिकरण की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन की तरफ से अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें निवासियों से गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। अभियान के दौरान आरडब्ल्यूए की तरफ से ओएसडी रजनीकांत को मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें पार्कों में शौचालय की व्यवस्था, टूटी नालियों का निर्माण, पेड़ों की छंटाई, अवैध रूप से चल रहे पीजी को बंद कराने की मांग की गई। ओएसडी ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से घरेलू वेस्ट को घर में ही प्रोसेस कर कंपोस्ट बनाने की अपील की। सेक्टर में बनाए गए थैला बैंक के लिए  प्राधिकरण की तरफ से 100 थैले भी दिए गए। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन  व गुरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र भाटी, गौरव बघेल, मनोज  चौधरी के अलावा सेक्टर अल्फा वन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, जितेंद्र भाटी , संजय नगर , राजकुमार नगर , गिरीश कुमार शर्मा , ज्योति, एलपी गुप्ता, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।