BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) ने जेवर टोल पर होने वाली महापंचायत के विषय में की बैठक

 विजन लाइव/दनकौर 
दनकौर स्थित भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के कैंप कार्यालय हरवीर नागर फार्म हाउस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर के वितरण में लगातार प्राधिकरण द्वारा देरी किए जाने के संबंध में,
10% विकसित भूखंड की स्थिति के संबंध में,
आबादी एवं बेकलीज निस्तारण के संबंध में,
ग्राम विकास औऱ सड़को में हो रहे गड्डो के संबंध में,
यमुना एक्सप्रेस वे पर किसानों को लोकल आईडी के आधार पर सुविधा ने दिए जाने के संबंध में, इन सभी माँगो के संबंध में आने वाली 17 तारीख़ को जेवर टोल पर  अनिश्चित आंदोलन किया जाएगा। बैठक का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नागर के द्वारा किया गया, जिसका संचालन जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी और अध्यक्षता रजपाल भगत जी द्वारा की गई।  बैठक में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमे राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़, राष्ट्रीय महासचिव प्रभु नागर, सुखपाल नागर,   सतवीर नोरंगपुर,इंद्रजीत प्रधान चचूला, जबर सिंह मलिक, विनोद मलिक, भोला कसाना, अनिल कसाना, आक़िल खान  जित्ते नागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।