थाना बीटा -2 कोतवाली के सेक्टर 36 में पत्नी की शह पर ससुरालियों के द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ससुरालिए घर का सारा सामान भी भरकर ले गए है। साथ ही ससुरालियों के द्वारा फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि संजय पुत्र जबर सिंह निवासी पटीयाय, पोस्ट कुरेला जिला इटावा हाल पता जिला फरीदाबाद हरियाणा सेक्टर- 1का का बेटा आशीष अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर -36, मकान नंबर C-44 में रह रहा था। संजय के बेटे आशीष की शादी 20 फरवरी 2021 को नोएडा के सेक्टर 39 ,बरोला निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के 1 सप्ताह बाद ही बहू ने उनके साथ रहने से इंकार कर दिया और फिर बहू और बेटा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 मकान नंबर-C-44 में रहने लगे। शिकायतकर्ता संजय ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनके बेटे आशीष का फोन आया कि पहले पत्नी किसी एक दूसरे युवक से बातें कर रही थी। उसने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने पहले उसके साथ बदसलूकी की और फिर अपने मायके वालों को बुला लिया। इसके बाद ससुराली जन आए और पत्नी की शह पर उसे बुरी तरह से पीटा। यही नहीं ससुरालियों ने उसे पुलिस से उठवा कर जेल में सड़वा देने तक की भी धमकी दे डाली। इसके बाद ससुरालिए घर का सामान लदवा कर ले जाने लगे। शिकायतकर्ता संजय ने बताया कि इस पूरे मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को 112 नंबर डायल करके भी दे दी है। साथ ही थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत भी दे दी गई है। उधर शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।